नवादा : प्रशासनिक स्तर पर हालात की समीक्षा के बाद जिला दंडाधिकारी रवि प्रकाश ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत विशेष आदेश जारी किया है ।आदेश के मुताबिक, जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में पढ़ाई का समय सीमित कर दिया गया है। सुबह की ठिठुरन और शाम की कंपकंपाती ठंड पिछले कुछ दिनों से जिले के लोगों के जन जीवन को प्रभावित कर रहा है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य को ज्यादा प्रभावित करता दिख रहा है।
मौसम के हाल तो ऐसे हैं कि सुबह 11 बजे तक भी सड़कों पर आगे की राह स्पष्ट दिखाई नहीं दे रही है। मौसम की ऐसी हालत को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब सुबह दस बजे संध्या तीन बजे तक सभी निजी व सरकारी विद्यालय संचालित होगा। डीएम का आदेश छोटे बच्चों और छात्रों के लिए राहत भरा साबित हो सकता है।
भईया जी की रिपोर्ट