नवादा : जिला अंतर्गत सकरी नदी पर गोविन्दपुर प्रखंड स्थित गोविन्दपुर पुल रोड में प्रस्तावित उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण परियोजना को ले प्रतिकर, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन समिति द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के आदेश के आलोक में गठित छः सदस्यीय समिति द्वारा किया गया। प्रस्तावित परियोजना के तहत 20 x 27.80 मीटर आकार के उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण किया जाना है।
निरीक्षण के दौरान परियोजना से प्रभावित सभी संबंधित रैयत स्थल पर उपस्थित रहे और उन्होंने समिति के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं एवं आपत्तियां रखीं। समिति में शामिल पदाधिकारियों द्वारा प्रभावित रैयतों की बातों को गंभीरता से सुना गया तथा नियमानुसार उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।
जिला प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि प्रभावित रैयतों के हितों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए पारदर्शी एवं न्यायोचित प्रक्रिया के तहत प्रतिकर, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने कहा कि सभी प्रक्रियाएं विधिसम्मत ढंग से पूरी की जाएंगी, ताकि रैयतों के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ पुल निर्माण कार्य भी सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।
भईया जी की रिपोर्ट