नवादा : जिले के नेशनल हाईवे 20 पर रजौली थाना क्षेत्र के महियारा के पास एसयूवी कार नम्बर डी एल 10 सी एम 5486 के अचानक दुर्घटनाग्रस्त होने से कार सवार एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान टोल प्लाजा प्रबंधक सुमित धनखड़ व जख्मी की पहचान मनोज कुमार के रूप में की गयी है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जख्मी का इलाज जारी है।
बताया जाता है कि दोनों रजौली से नवादा जमा राशि तकरीबन 18-20 रुपए लेकर जा रहे थे। राशि लाल बैग में थी जो वाहन से खाली बरामद हुई लेकिन राशि का पता नहीं चल पा रहा है। संभवतः राशि किसी ने गायब कर दी। इस बावत घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वाहन के अंदर से खाली लाल रंग का बैग बरामद हुआ है। जख्मी के बयान के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगा।
भईया जी की रिपोर्ट