नवादा : जिले के उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आलोक में दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर दो टेम्पो जब्त किया। इस क्रम में दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया। टेंपो में शराब छिपाने के लिए विशेष तहखाने बनाए गए थे, जिन्हें देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेव मोड़ के पास झारखंड राज्य सतगांवा से शराब लेकर आ रहे टेंपो की तलाशी में तहखाने में छिपाकर रखे गये,68 बोतल प्रति 500 एमएल कुल 34 लीटर किंगफिशर वीयर बरामद किया।
मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक की पहचान नीरज कुमार पिता स्व शंकर रजक के रूप में हुई है।बीयर की खेप नवादा ले जाया जा रहा था। मौके से शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है। दूसरी रजौली के धर्मपुर के पास छापामारी कर गया जी के गुरपा से टेंपो से अंधरवारी लायी जा रही 400 लीटर महुआ शराब बरामद किया।
मौके पर टेम्पो नम्बर बी आर 2 जी ए 6456 के साथ चालक व शराब जब्त कर लिया। गिरफ्तार की पहचान गया जी फतेहपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के स्व सीताराम चौधरी के पुत्र विजय चौधरी के रूप में हुई है। साथ मोटरसाइकिल से चल रहे शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा। छापामारी का नेतृत्व अनि न्यूटन व सअनि अलका वर्मा कर रही थी।
भईया जी की रिपोर्ट