नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण को ले अमवेदकर खेल मैदान को ले हुये विवाद की जांच समाहर्ता ने की। डीएम रवि प्रकाश ने सिरदला बीडीओ दीपेश कुमार, एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन के साथ निर्माण स्थल का गहनता पूर्वक जाँच की। जाँच के बाद स्थानीय समाजसेवी ने अमवेदकर खेल मैदान को बचाते हुए कार्यालय भवन निर्माण कराये जाने का आग्रह किया। डीएम ने एसडीओ रजौली की मौजूदगी में सीओ द्वारा दी गयी भूमि के एन् ओ सी के आधार पर पुनः मापी कराते हुए खेल मैदान बचने के गुंजाइस को प्राथमिकता देते हुए भवन निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया।
बताया जाता है कि फिल्ड में सिरदला मुखिया प्रतिनिधि कैलाश स्वर्णकार द्वारा वगैर एन ओ सी के ही मनरेगा योजना से बास्केट बॉल का खेल मैदान का निर्माण कराया गया है। सिरदला शिक्षा कार्यालय बी आर सी से करीब बारह फिट रास्ता को छोड़कर फीता से मापी कराया गया। तब 70 प्रतिशत खेल मैदान बच जाता है। ऐसे में खेल मैदान के पश्चिम दिशा में निर्मित जर्जर भवन को ध्वस्त करने एवं मनरेगा कार्यालय के समीप पूर्व से बने तालाब की भराई कर लेवल करने पर पूर्व के खेल मैदान से भी कुछ बड़ा खेल मैदान बन जाता है।
डीएम ने सभी पहलु पर ध्यान रखते हुए रजौली दंडाधिकारी सह रजौली अनुमंडल पदाधिकारी स्वतंत्र कुमार सुमन को सिरदला सीओ भोला जी, बीडीओ दीपेश कुमार, भवन निर्माण के कनीय अभियंता की मौजूदगी में भूमि की पैमाइस करवाकर भवन निर्माण कार्य आरम्भ किये जाने का निर्देश दिया। मौके पर विधायक विमल राजबंशी, राजद अध्यक्ष नागेंद्र यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता बबलू राम, रंजीत गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, रामबिलाश वर्मा, साधु यादव, वरुण यादव, प्रमुख प्रतिनिधि विनय साव, अरुण कुमार, बिंदेश्वरी यादव, ललन चौधरी, राजदेव यादव, संतोष कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट