नवादा : जिले की मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर वाहनों की जांच के दौरान शराब की बड़ी खेप बरामद किया है। घटना बिहार -झारखंड की सीमा से लगे गोविन्दपुर के दर्शन नाला चेकपोस्ट की बतायी जाती है। चेकपोस्ट पर कार्यरत मद्य निषेध टीम ने एक मिनी ट्रक की जांच के दौरान ट्रक में चोकर की बोरियों के नीचे छुपाकर लायी जा रही 152 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। अधीक्षक मद्य निषेध अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि झारखंड से शराब की खेप गोविन्दपुर चेकपोस्ट के रास्ते लाये जाने की सूचना मिली।
सूचना पर चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त टीम वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के क्रम में मिनी ट्रक नंबर डब्ल्यूबी 41 एफ 3773 की तलाशी के क्रम में चोकर की 80 बोरियों के नीचे छुपाई गयी शराब की कार्टन बरामद की गयी। जब्त शराब की कुल मात्रा 1335 लीटर आंकी गयी है। ट्रक जब्त कर ली गयी है। रफ्तार चालक की पहचान नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के अंबा गांव के वार्ड नंबर-04 के शिवम कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गयी है। वह अजय सिंह का बेटा बताया जाता है। सतगावां से बिहारशरीफ लायी जा रही थी ट्रक से बरामद की गयी विभिन्न ब्रांडों व साइज की शराब की कीमत खुले बाजार में करीब 20 लाख आंकी गयी है। चालक ने पूछताछ में बताया कि शराब कोडरमा जिले के सतगावां से लायी जा रही थी।
इसे बिहारशरीफ में डिलीवरी दी जानी थी। वह देवघर में पिकअप वैन चलाता है। उसे कोडरमा के सतगावां का विकास कुमार बाइक से गिरिडीह से लेकर सतगावां आया था। उसे एक नकाबपोश ने 1500 रुपये देकर बिहारशरीफ में गाड़ी छोड़ने के लिए कहा था। अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में चालक की निशानदेही पर अन्य बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। मामले में चालक व अन्य आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापेमारी टीम का नेतृत्व गोविन्दपुर चेकपोस्ट के मद्य निषेध एएसआई दिलीप कुमार ने किया। छापेमारी में अन्य जवान भी शामिल थे।
तीन दिनों में तीसरी बड़ी कार्रवाई मद्य निषेध विभाग द्वारा तीन दिनों में की गयी यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पूर्व 14 दिसम्बर को फतेहपुर-अकबरपुर ओवरब्रिज से एक पिकअप वैन से 87 कार्टन 11 लाख की कीमत की शराब बरामद की गयी थी। मौके से हजारीबाग के जामसौती के चालक पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया था। चालक के मुताबिक शराब कोडरमा से डिलीवरी के लिए बिहारशरीफ भेजी जा रही थी। वहीं 15 दिसम्बर को परना डाबर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मद्य निषेध टीम ने 3000 लीटर देसी महुआ शराब व 117 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी थी मौके से टीम ने 17 बाइक जब्त किया था।
इस अवसर पर आरिफ परवेज, रवि चटर्जी, राकेश मणि , सरफराज अहमद व राजेश कुमार थे।
भईया जी की रिपोर्ट