नवादा : जिले में पुलिस महकमे में फैली भ्रष्टाचार की अकथ कहानी का सिलसिला कमने के बजाय बढ़ता जा रहा है। अभी रजौली थानाध्यक्ष का बालू माफिया से मिलीभगत का वायरल आडियो का मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आलू लदी पिकअप को रोककर पुलिसकर्मी द्वारा चालक से चार–पांच आलू ‘जुगाड़’ के तौर पर मांगने का आरोप लगाया गया है।
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रात की गश्ती के दौरान आलू लदी एक पिकअप गाड़ी को रोककर पुलिसकर्मी ने चालक से चार–पांच आलू देने की बात कही। वायरल क्लिप में पिकअप चालक और पुलिसकर्मी के बीच हुई बातचीत सुनाई दे रही है, जिसमें ‘कठी लोड है?’ जैसे सवाल पूछे जाने और बाद में आलू रिश्वत में देने की चर्चा का दावा किया जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि मैं नहीं करता हूं। 58 सेकंड का वायरल वीडियो रजौली चेकपोस्ट से जुड़ा बताया जा रहा है जहां रात के समय वाहनों की जांच की जा रही थी।
वायरल वीडियो में पिकअप चालक यह कहते हुए सुनाई देता है कि गाड़ी में आलू लोड है और बोरे में जाली लगी हुई है। बातचीत के दौरान चालक और पुलिसकर्मी के बीच बहस जैसी स्थिति भी बनती दिखती है। वीडियो के अंत में चालक द्वारा यह कहते हुए सुना जा रहा है कि जब वेतन मिलता है तो खर्चा किस बात का लिया जाए, इसके बाद पुलिसकर्मी मोबाइल फोन की ओर हाथ बढ़ाते नजर आते हैं। चालक ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि यह वीडियो तो सोशल मीडिया पर सामने आ गया कई मामले तो पुलिस कांड के रिकॉर्ड ही नहीं होते है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है और इसमें दिख रहे पुलिसकर्मी किस थाना या इकाई से जुड़े हैं। मामले को लेकर अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। न ही यह पुष्टि हो सकी है कि वीडियो में दिख रही बातचीत रिश्वत या किसी तरह की अवैध मांग से जुड़ी हुई है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट