नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। इस बावत थाना कांड संख्या 516/25 दर्ज कर आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि परिक्ष्यमान पीएसआई प्रभातचन्द्र को पुलिस जवानों के साथ वाहन व बैंक चेकिंग अभियान में लगाया गया था।
इसी क्रम में मोटरसाइकिल संख्या जेएच 12 एफ 5933 सवार को रुकने का इशारा किया। वाहन रुकते ही उसके माथे पर पसीना देख संदेह के आधार पर कागजात की मांग की। युवक ने घर पर कागजात होने की बातें बतायी। उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर पर परिजनों को सूचित कर कागजात के साथ थाने आने की सूचना दी लेकिन कोई व्यक्ति कागजात के साथ नहीं आया।
थाने में उपलब्ध मशीन से जांच में स्पष्ट हुआ कि वाहन का स्वामित्व झारखंड राज्य कोडरमा जिला लक्ष्मणडीह बगरो गांव के मो. वसीम पिता कलीमुद्दीन के नाम निबंधित है। मोबाइल से सम्पर्क करने पर पता चला कि कोरोना काल में 25/05/21 को बाइक तेतरिया डीह टेलर दुकान के पास से चोरी कर ली गई थी।मोटरसाइकिल चोरी की पुष्टि होते ही आरोपी तेलबदरो गांव के नीतीश कुमार पिता भागिरथ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट