नवादा : जिले में शराबबंदी की पूर्ण सफलता में पुलिस बाधक बनी हुई है? जी हां! ऐसा हम नहीं की थाने का वायरल आडियो जो पूर्व में जारी हो चुका है कहता है। और तो और थानाध्यक्षों ने तो वसूली के बजाप्ता निजी चालक तक थाने में बहाल कर रखा है। ताज़ा आडियो रजौली थानाध्यक्ष का तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें थानाध्यक्ष स्वयं शराब माफिया से रुपये की मांग कर रहे हैं और शराब माफिया फिलहाल पूरी राशि उपलब्ध न होने की बात कह रहा है। इसके साथ ही निजी चालक उपेन्द्र के माध्यम से राशि उपलब्ध कराने की बातें कह रहा है। और तो और फिलहाल 20 हजार रूपए उपलब्ध होना भी स्वीकार कर रहा है। वैसे वायरल वीडियो की पुष्टि मैं नहीं करता।
अब जब रिश्वत वह भी शराब मामले में मांगे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है तब जांच तो बनती ही है। गेंद एसपी के पाले में है। वैसे बता दें इसके पूर्व इन्हीं मामलों रजौली के एक चौकीदार को एसपी द्वारा निलंबित किया जा चुका है। यानी रजौली में इस प्रकार की बातें पूर्व से होती आ रही है। बहरहाल वायरल वीडियो की जांच व कार्रवाई का इंतजार हर किसी को रहेगा।
भईया जी की रिपोर्ट