नवादा : जिले के रोह थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में माब लिचिंग में मारे गये बिहारशरीफ के कपड़ा फेरी विक्रेता मो अतहर हुसैन के परिजनों से राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य अफरोजा खातुन ने मिल परिजनों को सांत्वना दी। मोहम्मद अतहर हुसैन के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदयविदारक मॉब लिंचिंग की घटना के बाद बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग की माननीय सदस्या अफरोजा खातून मौके पर पहुँचीं और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की उपस्थिति रही। इसके पश्चात गगन दीवान पीड़ित परिवार के घर पहुँच गहरी संवेदना व्यक्त की।
मौके पर सोगरा वक्फ एस्टेट के मुतवल्ली जनाब मुख्तारुल हक, सैयद इम्तियाज़, जनाब मोहम्मद कमाल अहमद तथा बाढ़ वक्फ एस्टेट से हज़रत दीवान जाफ़र मोहम्मद उपस्थित रहे। बिहार शरीफ नगर के सैकड़ों गणमान्य लोग भी इस संवेदनशील अवसर पर मौजूद थे। बिबी जैन सोगरा वक्फ एस्टेट की ओर से पीड़ित परिवार को नकद आर्थिक सहायता प्रदान की गई तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
भईया जी की रिपोर्ट