नवादा : जिले में बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त होने के साथ राजद में घमासान मचा है। चुनाव में मिली हार की समीक्षा के बाद कौशल यादव व जिलाध्यक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला आरंभ हो गया है। जिलाध्यक्ष की हालत ताड़ से गिरे, खजूर पर अटके वाली हो गयी है। जिलाध्यक्ष द्वारा बुलाई गई बैठक में स्पष्ट कर दिया गया है जिसे पार्टी में रहना है रहे, अन्यथा दल विरोधियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।
पहले राजवल्लभ परिवार को दल से बाहर करने की जितनी जल्दबाजी थी, उससे कहीं अधिक जल्दबाजी कौशल एंड कंपनी को बाहर निकालने की है। ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब कौशल एंड कंपनी व जिलाध्यक्ष खेमे की लड़ाई सड़कों पर न आ जाए। ऐसे में राजद कार्यकर्ताओं के बीच उहापोह की स्थिति उत्पन्न होने लगी है।
भईया जी की रिपोर्ट