नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के लौंद उच्च विद्यालय के खेल मैदान में तीन माह से चल रहे अंडर 17 टूर्नामेंट का समापन हुआ। राज्य के कई जिलों की टीम ने टूर्नामेंट में भाग लिया। रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच गयाजी और दिल्ली कि टीम के बिच खेला गया। टूर्नामेंट के आयोजक सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि एफ टू डीसीए नवादा द्वारा रेड बॉल अंडर 17 सेवेंटीन टूर्नामेंट में विनर टीम के लिए ट्रॉफी के साथ 31000 हजार एवं रनर उप विजेता टीम के लिए 21000 व ट्रॉफी रखा गया था।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गयाजी व दिल्ली टीम के बीच खेला गया। गया जी टीम के कप्तान आयुष मदन कुमार ने टास जीतकर दिल्ली कि टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली टीम के कप्तान दीपू कुमार की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर् में कुल 135 रन बनाकर औल आउट हो गयी। वही गया जी टीम के कप्तान के नेतृृत्व में बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट केट खोकर लक्ष्य को पुरा करते हुए तीन विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।
इस दौरान विजेता टीम के कप्तान को एसडीपीओ गुलशन् कुमार ने ट्रॉफी के साथ 31 हजार रुपया का चेक प्रदान किया। वही उप विजेता टीम दिल्ली के कप्तान को एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन ने द्वतीय पुरस्कार ट्रॉफी के साथ 21 हजार का चेक प्रदान किया। मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, मेन ऑफ द वेस्ट खिलाड़ी को एस आई जीतेन्द्र मिश्रा, वेस्ट कॉलर को एस आई प्रियेश विद्यार्थी ने मेडल देकर पुरस्कृत किया। मौके पर सुभाष प्रसाद, टूर्नामेंट के आयोजक सुरेश प्रसाद, राजेश कुमार, सुनील कुमार, समेत दर्जनों दर्शक व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट