नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के युवक की मौत हृदयगति रुकने से हो गयी। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्थानांतरित करने की मांग की है। स्थिति बिगड़े इससे पूर्व थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल बड़ी घटना को टाल दिया। बताया जाता है कि गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत बाजार के अनिल डीलर के भाई स्वर्गीय सुजीत साहू को अचानक हार्ट आया।
आनन फानन में परिजन पीएचसी इलाज के लिए ले गये। लेकिन यह क्या वहां इलाज के लिए किसी चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने के कारण अटैक होने से से मात्र 35 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया। मृतक अपने पीछे पत्नी और एक मासूम बच्चे को छोड़ गए हैं। हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और हर आंख नम था।
सूचना के आलोक में अस्पताल पहुंची राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सह पंचायत की पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन ने परिजनों को सांत्वना दी तथा समझा बुझाकर शांत कराया। उनके अथक प्रयास से अस्पताल परिसर में होने वाली बड़ी अनहोनी को न केवल टाला जा सका बल्कि घर से श्मशान घाट तक मौजूद रहकर अंतिम संस्कार संपन्न कराया। उनके इस कदम का प्रशासनिक अधिकारियों ने सराहना करते हुए भविष्य में भी प्रशासन को सहयोग करने का अनुरोध किया है।
भईया जी की रिपोर्ट