नवादा : जिले में मॉब लिन्चिंग के दौरान बुरी तरह से घायल युवक की मौत हो गई। मामला जिले के रोह थाना क्षेत्र के भट्टा गांव का है। 5 दिसंबर को हुई दिल दहला देने वाली मोब लिंचिंग में कपड़ा व्यापारी मोहम्मद अतहर हुसैन (40) को बेरहमी से मारा पीटा गया था। घायल अतहर की शुक्रवार देर रात बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मौत हो गई।
मॉब लिन्चिंग के शिकार का मौत से पहले का बयान
अतहर नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के गगन डीह मोहल्ला के थे और पिछले 20 वर्षों से नवादा क्षेत्र में कपड़ा बेचते थे। अतहर ने मरने से पहले 7 दिसंबर को अपना दर्दनाक बयान दर्ज कराया था। बताया था कि डुमरी गांव से लौटते वक्त नशे में धुत 6-7 युवकों ने पहले उनका नाम पूछा। नाम सुनते ही जबरन बाइक से उतारकर लूटपाट की, फिर हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया। पैंट उतारकर निजी अंगों की जांच की, पेट्रोल डाला गया और गर्म लोहे की रॉड से शरीर के कई हिस्सों में दाग दिया गया। उंगलियां व हाथ तोड़ दिए गए। हमलावरों की संख्या बाद में 15-20 हो गई। पुलिस ने अतहर को बचाया और सदर अस्पताल में भर्ती कराया, बाद में बिहारशरीफ रेफर किया गया।
तीन आरोपी गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी
रोह थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर तीन आरोपियों सोनू कुमार, रंजन कुमार और श्री कुमार को गिरफ्तार किया गया है। शेष की तलाश जारी है। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में मजिस्ट्रेटी पोस्टमार्टम कराया गया। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। अब अतहर की मौत के बाद मातम पसर गया है। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश कर रही है, जिन्होंने क्रूरता से अतहर को मौत के मुंह में ढकेल दिया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट