नवादा : जिले की अकबरपुर व नेमदारगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 42 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में कई तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर शराब ढोने के उपयोग में लाई जा रही बाइक को जब्त किया है। थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि देवीपुर से अकबरपुर बाजार की ओर एक बाइक से शराब ले जाया जा रहा है।
सूचना के आलोक में परिक्ष्यमान पुलिस अधिकारी राजन कुमार ने छापेमारी की जहां से एक मोटरसाइकिल पर 30 लीटर महुआ शराब के साथ थाली थाना क्षेत्र के गोतुम निवासी प्रदीप कुमार और साहिल कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
नेमदारंगज थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भगीरथ चौधरी, निवासी छोटकी अमवां को 12 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त के घर में संचालित अवैध शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया। अभियान का नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने किया। कार्रवाई के बाद पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर लगातार सख्ती जारी है।
इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी, ताकि क्षेत्र में इस अवैध गतिविधि पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
भईया जी की रिपोर्ट