नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ राजद में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला आरंभ हो गया है। चार विधानसभा क्षेत्रों में शिकस्त की समीक्षा के बहाने एक दूसरे को नीचा दिखाया जाने लगा है। जाहिर है ऐसे में बर्चस्व व पार्टी पर कब्जा जमाये रखने के लिए कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है। इसके पहले शिकार चन्दन चौधरी हुए हैं।
वैसे कौशल यादव व उनके समर्थकों ने निष्कासन का विरोध करना शुरू कर दिया है। समीक्षा के क्रम में चन्दन चौधरी को जिलाध्यक्ष उदय यादव व श्रवण कुशवाहा का विरोध करना भारी पड़ा। उनकी अनुसंशा पर राज्य कमिटी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें दल से निष्कासित कर दिया है।
भईया जी की रिपोर्ट