नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के कोलडीहा पैक्स कार्यालय परिसर में सहकारिता बैंक के सहयोग से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कोलडीहा पैक्स अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने किया। शिविर में पंचायत क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम दी नवादा सेन्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड नवादा शाखा सिरदला के माध्यम से आयोजित किया गया।
सिरदला को ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक विवेकानंद पटेल ने बताया कि कार्यक्रम का सम्बोधन एम डी नवादा आरुती कुमारी ने करते हुए कहा कि सहकारी कॉपरेटिव बैंक देश का सबसे पुराना बैंक हैं जिसकी स्थापना वर्ष 1910 ई. में हुआ था। इसके माध्यम से देश के किसानों व मजदूरों को काफी लाभ मिला है। अब सरकार के निर्देश पर देश कि आधी आवादी महिलाओं को भी इस बैंक से जोड़कर उन्हें लाभ दिलाया जायगा। विशेष साक्षरता शिविर में पंचायत क्षेत्र के डेढ़ सौ महिलाओं का खाता खुलवाया गया है।
मौके पर नावार्ड डी डी एम सुनील कुमार ने बताया कि पांच पांच महिला का समूह बनाकर उन्हें मात्र अठारह प्रतिशत ऋण पर लाभ दिलाया जायगा। साथ पीएम जनधन योजना समेत सरकार के सभी सरकारी वित्तीय लाभ भी इस बैंक से दिलाया जायगा। मौके पर बैंक प्रबंधक के साथ विकास कुमार, पैक्स अध्यक्ष ललन चौधरी, उमेश कुमार, सुशील कुमार,आरती कुमारी, राजो प्रसाद, जयराम प्रसाद, संतोष कुमार अहियापुर, जागदेव यादव आदि पैक्स अध्यक्ष के साथ सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट