नवादा : जिले की सिरदला थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी की। इस दौरान अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी के क्रम में सिरदला बाजार सटे कुशाहन टोला चक निवासी मुकेश राजवंशी, पिता रामबृक्ष राजवंशी के घर से 15 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया जबकि बसेरिया निवासी अशोक कुमार पिता दुआरी प्रसाद के झोपडीनुमा दुकान से करीब 80 लिटर देशी महुआ शराब बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 445/25, के उत्पाद अधिनियम 016 के धारा 30a/41 उत्पाद अधिनियम दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट