नवादा : जिले के नेशनल हाईवे-20 पर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मस्तानगंज के पास ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। मौके पर बाइक सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक की पहचान नेमदारगंज गांव के अर्जुन रविदास के 28 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश कुमार के रूप में हुई है।
मृतक अपने ससुराल नालन्दा जिले के वरनांवा से अपने घर वापस लौट रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि नवादा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी। सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट