नवादा : नगर के गोनांवा मजार के पास सरेआम युवक को पहले लोहे की रॉड से पीटा गया उसके बाद बीच बाजार चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान प्रशांत कुमार(26) के रूप में हुई है। मृतक पटना में रहकर आइएएस की तैयारी कर रहा था दोस्त की शादी में घर आया था। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के सहारे अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक जैसे ही मजार के पास पहुंचा पांच छह बदमाशों ने पिटाई आरंभ कर दी। एक ने राड से प्रहार किया तो दूसरे ने चाकू से फलत: घटनास्थल पर तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गयी। आश्चर्य यह कि घटना डीएम व एसपी आवास से कुछ कदम उत्तर नवादा-बिहार पथ पर हुआ। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। एफएसएल टीम व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार पुलिस कर रही है। घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर दी है।
भईया जी की रिपोर्ट