नवादा : बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) के प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, अकबरपुर द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत ग्रामीण युवाओं के रोजगार एवं स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने हेतु खेल परिसर, विश्वकर्मा माध्यमिक विद्यालय हुड़राही, अकबरपुर में रोजगार–सह–मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली श्री स्वतंत्र कुमार सुमन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आर्थिक आत्मनिर्भरता ही सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण का आधार है। युवाओं को कुशल श्रमिक के रूप में अर्थव्यवस्था में योगदान देकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए तथा मेला में उपस्थित कंपनियों द्वारा प्रदान किए जा रहे अवसरों का लाभ लेना चाहिए।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, अकबरपुर श्री राधा रमन मुरारी ने युवाओं से अपील की कि वे मेला में उपस्थित कंपनियों से रोजगार संबंधी जानकारी प्राप्त कर अपने भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास करें। अंचलाधिकारी, अकबरपुर श्री संजय कुमार प्रसाद ने इस आयोजन को युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए कहा कि इच्छुक युवक एवं युवतियाँ अपनी योग्यता अनुसार उपस्थित कंपनियों में आवेदन कर रोजगार प्राप्त करें और निरंतर आगे बढ़ते रहें।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) के निदेशक श्री सुनील कुमार ने बताया कि संस्थान द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाते हैं, जिनसे युवा स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं। इस अवसर पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार सुमन ने स्वागत भाषण देते हुए जिला में जीविका द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। प्रबंधक (रोजगार) ज्योति प्रकाश ने मेला में भाग लेने वाली कंपनियों एवं संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे रोजगार एवं प्रशिक्षण अवसरों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
रोजगार मेला में क्वेस क्रॉप लिमिटेड, 2050 हेल्थ केयर, आमधने प्राइवेट लिमिटेड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, नवभारत फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, KVHR रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड, वर्धमान टेक्सटाइल्स, यंग ब्रांड अपैरल प्राइवेट लिमिटेड, गार्डियन सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड, CIIMCC, स्किल सोर्स लर्निंग एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, NNTF, विज़न इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड तथा DSETS प्राइवेट लिमिटेड सहित कई कंपनियों ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु भागीदारी की। साथ ही ‘आर्थिक हल, युवाओं का बल’ कार्यक्रम एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण हेतु युवाओं का पंजीकरण किया गया।
मेला में कुल 602 आवेदन जमा किए गए, जिनमें से 264 युवाओं का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किया गया। वहीं 154 युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया तथा 59 आवेदकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सूचीबद्ध किया गया। कार्यक्रम में जीविका के वित्त प्रबंधक अमित कुमार, प्रबंधक–जीविकोपार्जन दीपक कुमार, प्रबंधक–संचार राजीव रंजन, अटल एवं अमन जीविका महिला संघ की दीदियाँ, कैडर एवं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट