नवादा : जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडेय ने जिले में भवन निर्माण विभाग एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के माध्यम से निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर संबंधित विभागों के सहायक एवं कनीय अभियंता तथा उक्त ग्राम पंचायतों के मुखिया उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि भवन निर्माण विभाग के माध्यम से जिले के कुल 76 ग्राम पंचायतों तथा स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के माध्यम से 20 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य संचालित है। बैठक में एकरारनामा के आलोक में सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने तथा पूर्ण हो चुके भवनों का संबंधित ग्राम पंचायतों को शीघ्र हस्तांतरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिन ग्राम पंचायतों में निर्माण प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई, वहाँ कार्य में त्वरित गति लाने का आदेश दिया गया।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं होगा। साथ ही, सभी सहायक एवं कनीय अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि पंचायत सरकार भवनों के निर्माण के दौरान उत्पन्न हो रही समस्याओं एवं बाधाओं का संकलन करते हुए 24 घंटे के भीतर विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करें, ताकि आवश्यकतानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।
भईया जी की रिपोर्ट