नवादा : समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित एक दिवसीय करियर काउंसलिंग उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ डायट के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों से अवगत कराना और शिक्षकों को प्रभावी करियर मार्गदर्शन के लिए उन्मुख करना है।
आयोजित सत्र में अकबरपुर, काशीचक, हिसुआ, कौआकोल, गोविंदपुर, मेसकौर तथा नरहट प्रखंडों से लगभग 200 शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक शामिल हुए, जिन्होंने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सुश्री वर्षा ए, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती अर्चना, श्री राकेश, तथा पिरामल फाउंडेशन से श्री सुजीत, श्री संजीव, श्री प्रशांत, सुश्री दीपाली एवं श्री राहत की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर डायट के प्राचार्य श्री फैयाज ने सत्र के दौरान शिक्षकों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया और करियर काउंसलिंग की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। अभियान के अगले चरण में 8 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक जिले के सभी उच्च विद्यालयों में “छात्र करियर काउंसलिंग कॉर्नर” स्थापित किए जाएंगे, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को सुव्यवस्थित, व्यवस्थित और व्यक्तिगत करियर परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।
इस प्रक्रिया में शिक्षकों का करियर ओरिएंटेशन, छात्रों की करियर काउंसलिंग, प्रत्येक छात्र का करियर प्रोफाइल तैयार करना तथा विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ प्रेरक संवाद शामिल हैं। यह पहल जिले के सभी हाई स्कूलों में एक साथ, एक संकल्प और एक समर्पण के साथ प्रारंभ की जा रही है, ताकि विद्यार्थियों के सपनों को नई दिशा मिले और वे आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य का चयन कर सकें।
भईया जी की रिपोर्ट