नवादा : जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन कर दिया गया है। जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार समिति के अध्यक्ष होंगे। जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी और बीजेपी जिलाध्यक्ष अनिल मेहता उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। चिराग पासवान की लोजपा, जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो की भागीदारी भी समिति में दिखी है।
कुल 25 सदस्यीय समिति में 3 महिलाओं को जगह दी गई है। जदयू की ओर से शोभा देवी और प्रमिला प्रजापति तथा बीजेपी से गौरी रानी शामिल की गई हैं। अल्पसंख्यक कोटे से डॉ. रेयाज खान को जगह मिली है।
देखिए पूरी लिस्ट
मुकेश विद्यार्थी- उपाध्यक्ष-जदयू
अनिल मेहता-उपाध्यक्ष-बीजेपी
जयशंकर चंद्रवंशी-सदस्य-जदयू
शिव बालक चौहान-सदस्य+जदयू
शेष कुमार उर्फ शशि-सदस्य-जदयू
अवधेश कुशवाहा-सदस्य-जदयू
शोभा देवी-सदस्य-जदयू
प्रमिला प्रजापति-सदस्य-जदयू
राजीव रंजन-सदस्य-जदयू
मनोहर पासवान-सदस्य-जदयू
अरुण कुमार रंजन-सदस्य-जदयू
डॉ रियाज खान-सदस्य-जदयू
शैलेंद्र कुमार शर्मा-सदस्य-बीजेपी
रामानुज कुमार-सदस्य-बीजेपी
विजय कुमार पांडे-सदस्य-बीजेपी
संजय कुमार मुन्ना+सदस्य-बीजेपी
अभिजीत कुमार-सदस्य-बीजेपी
गौरी रानी-सदस्य-बीजेपी
सुबे लाल चौहान-सदस्य-बीजेपी
आल्हा बहादुर सिंह-सदस्य-बीजेपी
विमल राजवंशी-सदस्य-बीजेपी
अशोक मांझी-सदस्य-हम (से.)
राजेंद्र प्रसाद-सदस्य-रा.लो.मो.
मनोज कुमार-सदस्य-एलजेपी (आर)
इसके अलावा, सांसद, सभी विधायक, विधान पार्षद (जिले के निवासी), जिला परिषद अध्यक्ष, नगर निकायों के मुख्य पार्षद पदेन सदस्य होंगे। जिलाधिकारी को इस समिति का पदेन सचिव बनाया गया है।
भईया जी की रिपोर्ट