नवादा : अपने ही आदेश का अनुपालन कराने में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) विफल साबित हो रही है। ऐसे में उनके कार्यकलाप पर उंगली उठ रही है। वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों के फर्जी निरीक्षण मामले में उनके विरुद्ध उप विकास आयुक्त द्वारा जांच किया जाना शेष है।
क्या है मामला
जिले के अकबरपुर प्रखंड सकरपुरा पंचायत मारुफपुर गांव की आंगनबाड़ी सेविका विन्दू कुमारी पति जितेन्द्र कुमार द्वारा सेविका के पद पर हुये मनरेगा में जाब कार्ड के माध्यम से फर्जी मजदूरी का लगातार भुगतान लिया जाना जारी था। वैसे वार्ड सदस्य भी उनके अपने ही रिश्ते में शामिल हैं। मामले को प्रमाण के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।
ख़बरें वायरल होते ही डीपीओ ने 22 नवम्बर को सेविका विन्दू कुमारी से चौबीस घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की थी। स्पष्टीकरण के लगभग ग्यारह दिनों बाद भी सेविका द्वारा जबाव नहीं दिया जाना अनुशासनहीनता का परिचायक है। बावजूद डीपीओ द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने से उनके कार्यकलाप पर उंगली उठने लगी है।
भईया जी की रिपोर्ट