-बदबू से आसपास के लोगों का हाल बेहाल, प्रशासन बेपरवाह
नवादा : नगर का बुधौल स्थित सरकारी बस स्टैंड में कचड़ा डंप किया जा रहा है। कचरे से निकल रहे बदबू की वजह से यात्री और स्थानीय लोग परेशान हैं। शहर के बुधौल स्थित बुधौल बस स्टैंड में नगर परिषद के सफाईकर्मियों द्वारा कचरा डंप किया जा रहा है। इससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा सुबह गलियों और सड़कों की सफाई के बाद कचरा को बुधौल बस स्टैंड की चहारदीवारी के अंदर लाकर डंप कर दिया जाता है। वहीं, कचरे से उठ रहे बदबू के कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। स्थानीय आजाद गीता प्रसाद शर्मा की मानें तो नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा सरकारी बस स्टैंड में डंप किए गए कचरे को नियमित रूप से उठाया नहीं जाता है।
नप के कचरा वाहन शहर के विभिन्न वार्डों, कॉलोनियों और मोहल्लों से कचरा इकट्ठा कर यहां पर डाल रहे हैं। समस्या का समाधान नहीं होने के कारण यात्री और स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं। स्थानीय लोग और यात्रियों का कहना है कि जिम्मेदारों का भी इस ओर कोई ध्यान, नहीं है। बरसात से कचरा सड़ रहा है और दुर्गंध दे रहा है। ऐसे में यात्रियों और आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट