नवादा : जिले में जिला योजना समिति का गठन किये करोड़ों रुपए की न केवल अवैध निकासी बल्कि व्यय हो रहा है। इस प्रकार का वित्तीय अनियमितता गंभीर मामला है जिसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। आश्चर्य यह कि ऐसा पिछले वर्ष 2016 से लगातार अबतक हो रहा है।
जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने उक्त मामले को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष उठाया था। चूंकि मामला जिला प्रशासन से जुड़ा था इसलिए उक्त मामले में संतोष जनक निर्णय नहीं आने पर मामले को द्वितीय अपीलीय प्राधिकार पंचायत राज विभाग बिहार, पटना ले जाया गया।
पहले तो विभाग सशरी उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने की सूचना आवेदक को उपलब्ध कराई। आवेदक द्वारा मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की। उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया तथा कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की तिथि 09 दिसंबर को साढ़े दस बजे निर्धारित कर दी गयी है। तिथि व स्थान की सूचना आवेदक समेत जिला पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध कराई गई है।
भईया जी की रिपोर्ट