पटना/बख्तियारपुर-अथमलगोला : ग्रामीण एसपी अपराजित लोहान के निर्देश पर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। जमीनी विवाद सुलझाने की आड़ में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में जुटे चार अभियुक्तों को अथमलगोला पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अपराधी को भी पुलिस ने दबोच लिया।
ग्रामीण एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि अथमलगोला थाना क्षेत्र के रामनगर दियारा में कुछ लोग अपने विरोधी पक्ष के साथ जमीनी विवाद को सुलझाने के बहाने बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान गंजपर गांव के निवासी राम पदारथ राय, संजीव कुमार, राम करण, ओमप्रकाश कुमार को एक राइफल, दो देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने हथियारों को जब्त करते हुए मामले में अथमलगोला थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी क्रम में, पुलिस को एक और गुप्त सूचना मिली कि अथमलगोला थाना क्षेत्र के घांघ डीह का निवासी और दो वर्ष से फरार चल रहा वांछित अपराधी इंद्रजीत कुमार उर्फ बिल्ला अपने घर आया हुआ है। सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष नवीन कुमार की टीम ने बुढ़वाचक में त्वरित छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि बिल्ला के खिलाफ बख्तियारपुर थाना में 4, मामले अथमलगोला थाना में 3 मामले दर्ज हैं।
वह पूर्व में शराब का कारोबारी रहा है और उस पर आर्म्स एक्ट तथा हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद उसके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं की संभावनाओं पर अंकुश लगा है और ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट