नवादा : जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कार्यान्वयन एजेंसियों, ब्रेडा के ए.पी.ओ. एवं डीपीआरसी नोडल के साथ मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि फेज-1 के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कुल 7280 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कार्य पूरी तरह से संपन्न करा लिया गया है। इसी प्रकार फेज-2 में कुल लक्ष्य 3000 के विरुद्ध फोटोनिक्स एजेंसी द्वारा 3000 सोलर स्ट्रीट लाइट का शत-प्रतिशत अधिष्ठापन किया गया है।
फेज-1 एवं फेज-2 दोनों चरणों में लक्ष्य की पूर्ण प्राप्ति पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया।
फेज-3 की समीक्षा में बताया गया कि विजुअल्स एजेंसी द्वारा कुल लक्ष्य 4470 के विरुद्ध 4435 सोलर स्ट्रीट लाइट तथा अमित पोमेग एजेंसी द्वारा कुल लक्ष्य 4510 के विरुद्ध 4472 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन किया गया है। बैठक में फेज-3 की दोनों एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे अगले तीन दिनों के भीतर शेष सभी सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन अविलंब पूर्ण करें।
बैठक के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि CMS पोर्टल पर प्रदर्शित सोलर स्ट्रीट लाइट की संख्या के आधार पर ही मेंटेनेंस हेतु निर्धारित राशि का भुगतान किया जाएगा। साथ ही सभी एजेंसियों को 72 घंटे के भीतर सभी अक्रियाशील सोलर स्ट्रीट लाइट को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया। अनुपालन न होने की स्थिति में प्रति लाइट प्रति दिन 10 रुपये की दर से दंड अधिरोपित किया जाएगा।
इस संदर्भ में सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को वार्ड स्तर पर विस्तृत अभिलेख संधारित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जिले के शेष सभी वार्डों में प्रति वार्ड 10 सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापना हेतु विजुअल्स एजेंसी को कुल 6700 सोलर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन का कार्यादेश निर्गत कर दिया गया है। एजेंसी को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर चिन्हित वेयरहाउस में सभी सोलर स्ट्रीट लाइट की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उनका वेयरहाउस निरीक्षण कराएँ तथा तत्पश्चात अधिष्ठापन कार्य प्रारंभ करें।
अंत में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी एजेंसियों को निर्देशित किया कि अधिष्ठापित सोलर स्ट्रीट लाइट की क्रियाशीलता बनाए रखने हेतु सर्विस सेंटर को पूर्ण रूप से सक्रिय करें तथा इसमें प्रशिक्षित एवं डेडीकेटेड कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन एक सप्ताह के भीतर नहीं करने वाली एजेंसियों को विभाग द्वारा ब्लैकलिस्ट किए जाने के लिए अनुशंसा भेजी जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट