नवादा : समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व महाअभियान शिविर से प्राप्त आवेदनों की स्कैनिंग प्रगति, सैरात की सुरक्षित जमा राशि निर्धारण, सीतामढ़ी वार्षिक मेला बंदोबस्ती, कर्मचारी/अमीन की राज्य स्तरीय वरीयता सूची पर प्राप्त आपत्तियों तथा वीएलई के बैठने हेतु स्थान निर्धारण जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिले में चल रहे राजस्व महाअभियान शिविर की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शिविर से प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व कर्मियों एवं अमीनों की वरीयता सूची में त्रुटि-निराकरण से संबंधित प्रतिवेदन 05 दिसंबर 2025 तक विभागीय पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषय पर निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में डिग्री महाविद्यालय की स्थापना हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में 5 एकड़ तथा शहरी क्षेत्रों में 2.5 एकड़ उपयुक्त भूमि की शीघ्र पहचान की जाए। भूमि प्रस्तावों से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व कार्यों की गति में तेजी लाई जाए, समयसीमा का कड़ाई से पालन किया जाए तथा लंबित मामलों का शीघ्र और प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अपर समाहर्ता डॉ. अनिल कुमार तिवारी, भू-अर्जन पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, तथा सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट