नवादा : जिला दंडाधिकारी सह अपर समाहर्ता डॉ. अनिल कुमार तिवारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सेवा शिकायतों की सुनवाई की। सुनवाई में कुल 03 परिवादी उपस्थित हुए। पहली परिवादी निशि कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भारथरिया (रोह प्रखंड) की अध्यापिका हैं, जिनकी शिकायत मार्च 2024 के बकाया वेतन भुगतान से संबंधित थी।
दूसरी परिवादी श्रीमती सुधा रानी पांडे, सेवानिवृत शिक्षिका (प्राथमिक विद्यालय पार नवादा हिंदी-1), ने सेवान्त लाभ एवं एम.ए.सी.पी. की बकाया अंतर राशि से जुड़ी शिकायत प्रस्तुत की। तीसरी परिवादी श्रीमती नीलम कुमारी, सेवानिवृत शिक्षिका (मध्य विद्यालय वारसलीगंज), ने एम.ए.सी.पी. की बकाया अंतर राशि भुगतान से संबंधित शिकायत दर्ज कराई। सभी प्रश्नगत मामलों की विधिवत सुनवाई की गई तथा तीनों परिवादियों की शिकायतों का ऑन-स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।
भईया जी की रिपोर्ट