नामांकन के अंतिम दिन संभावित भीड़ को ले सुरक्षा व्यवस्था सख्त
नवादा : जिले में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन का अंतिम दिन है। इसके पूर्व अबतक एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल कराया है। अंतिम दिन दलीय-निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल कराने की संभावना के मद्देनजर संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मुक्कमल सुरक्षा व्यवस्था की है।
सदर एसडीएम अखिलेश यादव ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिया। संवाद भेजे जाने तक संभावित प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है। नगर में अफरातफरी का माहौल है। एनडीए, राजद, जनसुराज पार्टी के साथ ही राजद के बागी बिनोद यादव, कांग्रेस के बागी विकास कुमार व भोजपुरी गायक गुंजन सिंह अपने अपने समर्थकों के साथ नगर में प्रवेश कर चुके हैं।
जिले के दो अपराधियों पर 50 व 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा
नवादा : हत्या, लूट व अपहरण समेत कई अन्य कांड के अपराधिक मामले में फ़रार दो अपराधियों पर जिले की पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। जिले के दो मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों को चिन्हित किया गया है। दर्ज कांड में इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल रही है। मोस्ट वॉन्टेड फ़रार अपराधी सूची में जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगावा निवासी श्रवण राव के बेटे अमर ज्योति व जलालपुर गाँव निवासी प्रभु यादव के बेटे मुकेश यादव हैं।
दोनों पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लूट सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई ठिकाने पर छापेमारी की है। पुलिस दविश बनाने के लिए घर की कुर्की जब्ती की गई है लेकिन पुलिस को मुकम्मल सफलता अब तक नहीं मिली है।
अंततः पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड फ़रार अपराधी अमर ज्योति पर 50 हजार और मुकेश यादव पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस की ओर से गिरफ्तारी में मदद तथा पता बताने वाले को इनाम दिया जाएगा। एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि लूट सहित अन्य मामलों में मोस्ट वॉन्टेड फ़रार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित की गई है।
न्यायालय कार्य प्रातः कालीन करने का अनुरोध
नवादा : जिला अधिवक्ता संघ ने न्यायालय कार्य प्रातः कालीन करने का अनुरोध किया। इस बावत महासचिव संत शरण शर्मा ने जिला सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि जिले में भीषण गर्मी पड़नी आरंभ हो गयी है। अभी से ही तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा है। तापमान में और बृद्धि की संभावना है। पूर्व में भी विद्यालय व न्यायालय एक अप्रैल से प्रातः कालीन होता आया है। उन्होंने न्यायालय कार्य को एक अप्रैल से प्रातः कालीन करने का अनुरोध किया है।
राजद प्रत्याशी ने दाखिल कराया नामांकन
नवादा : जिले के नवादा संसदीय सीट से प्रथम चरण के होने वाले चुनाव नामांकन के अंतिम दिन राजद उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा ने नामांकन का दूसरा पर्चा दाखिल कराया। पर्चा दाखिल कराने के बाद हिसुआ विधायक नीतू सिंह समाहरणालय पहुंच गठबंधन धर्म का औपचारिकता पुरा किया।
मौके पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, बाहुबली अशोक महतो एवं सागरिका पासवान मौजूद थे। पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण प्रत्याशी के नामांकन का सिलसिला जारी है।
शराब छापामारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला
नवादा : जिले में शराब माफियाओं का हौसला बुलंद है। शराब माफियायों ने शराब की तस्करी और भंडारण की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया है। हमले में काशीचक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 पुरुष और 6 महिला हमलावरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पर हमला मामले में पुलिस ने 30 नामजद व 80 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है।
घटना काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव के पासवान टोला की बताई जाती है। पुलिस शराब की तस्करी और भंडारण की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मधेपुर पासवान टोला में शराब की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आलोक में एक टीम गठित कर वहां छापेमारी करने पहुंचे थे।
इस बीच पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया जिसमे थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए पुलिस अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घायल पुलिस कर्मी में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ,अनोज कुमार सिपाही, पप्पू कुमार सिपाही और सिपाही रंजन कुमार बताए जाते हैं। जख्मी पुलिसकर्मियों को जख्मी हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
‘लालू यादव बिहार में जितनी सीट चाहेंगे उतनी ही देंगे, कांग्रेस का कोई वजूद नहीं’, महागठबंधन पर बोले गिरिराज सिंह
नवादा : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर फंसी पेंच पर बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का कोई वजूद नहीं है। वे केवल पीएम मोदी को अपशब्द कहने के लिए एक साथ आए हैं। गिरिराज सिंह ने सीट शेयरिंग नहीं होने पर कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राजा की भूमिका में हैं। वह कांग्रेस के नेताओं को औकात बता रहे हैं।
‘लालू यादव की मर्सी पर चलरहा गठबंधन’
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव की मर्सी (दया) पर यहां महागठबंधन चल रहा है। चाहे कांग्रेस हो या वाम दल । लालू यादव जिसे जितनी सीट देंगे लेनी होगी,नहीं चाहेंगे तो नहीं देंगे। कांग्रेस का तो कोई वजूद ही नहीं है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन की वही स्थिति है, वहां भी उसका कोई वजूद नहीं है।
‘मोदी को गाली देने का प्लेटफॉर्म है इंडी गठबंधन’
गिरिराज सिंह ने कहा कि ये परिवारवादी लोग केवल पीएम मोदी को गाली देने के लिए इकट्ठे हुए हैं। चाहे ये बिहार के लालू यादव हो, यूपी के मुलायम सिंह हो, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे हो, एमके स्टालीन हो या फिर ममता बनर्जी हो, इनके पास एनडीए का विरोध की ताकत नहीं है। लेकिन ये इंडी गठबंधन, मोदी को गाली देने का एकमात्र प्लेटफॉर्म है। इनका मकसद सिर्फ नरेंद्र मोदी को गाली देना है।
“लालू यादव एकक्षत्र नेता हैं, उनकी मर्सी पर यहां महागठबंधन है। लालू यादव चाहेंगे तो सीट देंगे, नहीं चाहेंगे तो नहीं देंगे. कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है। सब जगह इंडी गठबंधन की यही स्थिति है। ये लोग केवल नरेंद्र मोदी को गाली देने के लिए इकट्ठे हुए हैं.”- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री:
पूर्णिया सीट पर फंसी पेंच
बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने का लगातार दावा ठोक रहे थे। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बुधवार 20 मार्च को अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कराते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ सकते हैं। इधर महागठबंधन के घटक दल राजद ने पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए बीमा भारती को टिकट दे दिया है, वह 3 अप्रैल को नामांकन कराएंगी, जिसके बाद से राजनीति गरमाई हुई है।
राजद के बागी ने कराया नामांकन, उमड़ा जनसैलाब
नवादा : राजद के बागी पूर्व प्रदेश महासचिव बिनोद यादव ने नामांकन के अंतिम दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया। इसके पूर्व वे अपने आवास से वाहनों के काफिले के साथ न्यायालय के पीछे चुनाव कार्यालय पहुंचे। नामांकन के सयय समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
वे विधान पार्षद अशोक यादव, रजौली राजद विधायक प्रकाश वीर व जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी व प्रस्तावकों के साथ समाहरणालय पहुंच नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि उनके समक्ष राजद प्रत्याशी कहीं जीत नहीं पायेंगे। मतदाताओं के आशीर्वाद से तीन लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचेंगे।
एनडीए प्रत्याशी के रूप में विवेक ठाकुर ने किया नामांकन दाखिल
नवादा : एनडीए प्रत्याशी के रूप में भाजपा के घोषित प्रत्याशी नवादा संसदीय क्षेत्र से विवेक ठाकुर ने जिला पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। नामांकन का अंतिम दिन है। नामांकन के समय हिसुआ भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह दूर दूर तक कहीं दिखाई नहीं पड़े।
नामांकन दाखिल के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे। इसके पूर्व उन्होंने पुरानी कचहरी स्थित बिहार केसरी डा. श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। नामांकन पश्चात श्रीकृष्ण मेमोरियल कालेज में एनडीए समर्थकों को संबोधित करेंगे।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट