नवादा : जिले में अपराधी ही नहीं पुलिस भी बेलगाम हो चुकी है। आये दिन हत्या व पुलिस हाजत से कैदी के भागने से लेकर आत्महत्या की घटनाएं आम होती जा रही है। ताज़ा मामला काशीचक थाना हाजत का है जहां एक एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया जो जारी है। बताया जाता है कि बौरी गांव के अशोक पंडित का पुत्र 18 वर्षीय सन्नी कुमार का अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की से प्यार कर बैठा। दोनों 25 नवम्बर को घर छोड़ फरार हो गए।
सूचना थाने को दी गयी। चूंकि लड़की का एक भाई बिहार पुलिस में था इसलिए थानाध्यक्ष पर न केवल दबाव बनाया बल्कि मृतक के परिजनों को सपरिवार हत्या की धमकी दी। धमकी से परेशान परिजनों के दबाव पर दोनों 26 नवंबर की दोपहर बौरी घर वापस लौट गये। सूचना युवती के परिजनों को दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। इस क्रम में दोनों को हाजत में बंद कर दिया गया। बाद में लड़की को छोड़ दिया गया जबकि मृतक को हाजत में बंद रखा। मानसिक रूप से परेशान युवक ने फांसी लगा ली। आनन फानन में 112 की टीम अस्पताल ले गयी जहां मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने जानबूझकर लड़की के परिजनों के दबाव में आकर इतनी पिटाई कर दी कि आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। और तो और न तो उसे भोजन -नाश्ता- करने दिया न ही अस्पताल ले जाते समय परिजनों को सूचना दिया। थाना घेराव की सूचना पर पहुंचे पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर परिजनों को समझाने बुझाने में लगे हैं। फिलहाल आधिकारिक बयान नहीं आया है। आधिकारिक बयान आना शेष है।
भईया जी की रिपोर्ट