नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड नेमदारगंज थाना क्षेत्र के डेरमा मुसहरी टोला के बधार में 40 वर्षीय युवक का शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान चंदौली गांव के राधेश्याम यादव के पुत्र कैलू यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अहले सुबह डेरमा मुसहरी टोला के बधार में शव पर धान काटने गये लोगों की नजर पड़ते ही सनसनी फ़ैल गई। शोर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। शव की पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी गई।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया तथा साक्ष्य एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। समझा जाता है कि किसी ने हत्या कर शव छोड़ दिया। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल परिजन मुंह खोलने से कतरा रहे हैं। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। बता दें चुनाव बाद जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। प्रतिदिन कहीं न कहीं हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। इसके पूर्व वारिसलीगंज नगर परिषद गोपालपुर गांव के सिमेंट गोदाम के पास झाड़ी से महादलित युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था।
भईया जी की रिपोर्ट