नवादा : नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर अभ्यास मध्य विद्यालय की छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा जागरूकता हेतु भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का उद्देश्य आमजन को नशा के दुष्प्रभावों से अवगत कराना एवं समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करना था। प्रभात फेरी के दौरान विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। “नशा छोड़ें, जीवन संवारें” तथा “स्वस्थ परिवार, खुशहाल समाज” जैसे नारे विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहे।
विद्यार्थियों की सहभागिता से पूरे क्षेत्र में जागरूकता का संदेश प्रभावी रूप से प्रसारित हुआ। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने नशे को एक विनाशकारी आदत बताते हुए कहा कि यह व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर बनाता है और धीरे-धीरे जीवन को बर्बादी की ओर ले जाता है।
इस अवसर पर सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे नशे से दूर रहें तथा स्वयं एवं समाज के उज्ज्वल भविष्य में योगदान दें। जिला प्रशासन ने नशा-मुक्त समाज के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी को इस दिशा में सक्रिय सहयोग करने की अपील की।
भईया जी की रिपोर्ट