नवादा : नगर के खुली नदी पुराना पुल के सटे पश्चिम यूसरा मॉल के ठीक पास बीते पाँच दिनों से अज्ञात यूपी नंबर की वाहन संदिग्ध हालत में खड़ी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में गाड़ी की गतिविधियों पर संदेह गहराता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस को सूचना दी, मगर अब तक ना कोई जाँच और ना ही कोई कार्रवाई की गई। सवाल यह है कि —
क्या पुलिस किसी हादसे का इंतज़ार कर रही है? अगर कोई अप्रिय घटना हो गई तो इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा?पुलिस प्रशासन को चाहिए कि इस वाहन को फ़ौरन जब्त कर जाँच-पड़ताल शुरू करे, ताकि शहर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। नागरिकों की सुरक्षा के मामले में लापरवाही को लेकर न केवल पुलिस संदेह के घेरे में है बल्कि लोग दहशत में है।
भईया जी की रिपोर्ट