नवादा : जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक कर तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव सह विज्ञान मेला के तैयारी की समीक्षा की और अधिकारियों को वांछित निर्देश दिया। जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुश्री प्रतिभा कुमारी ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 का आयोजन दिनांक – 01.12.2025 एवं 02.12.2025 को नगर भवन तथा खेल भवन, हरिश्चन्द्र स्टेडियम में किया जाएगा।
प्रतियोगिता में जिला के 15 वर्ष से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा कलाकार व छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं । जिला स्तरीय युवा उत्सव में अलग-अलग विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी । इनमें समूह लोक गायन , समूह लोक नृत्य, चित्रकला , कहानी लेखन, कविता लेखन वक्तृता (भाषण) इनोवेशन ट्रैक (विज्ञान मेला) का आयोजन किया जायेगा।
सुश्री प्रतिभा कुमारी ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागियों को अपना आवेदन विहित प्रपत्र में भरकर आधार कार्ड की छाया प्रति एवं एक फोटो के साथ 29 नवंबर 3:00 बजे अपराह्न तक जिला कला व संस्कृति कार्यालय में जमा कर सकते है। प्रतिभागी अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से [email protected] पर भी जमा कर सकते हैं। आवेदन जिले की वेबसाइट www.nawada.nic.in पर उपलब्ध है। जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 के अंतर्गत विज्ञान मेले का आयोजन दिनांक-03.12.2025 को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में किया जाएगा। विज्ञान मेले के प्रतिभागी राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के ईमेल – gecprincipalnawada. [email protected] पर 2 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदकों का My Bharat Portal पर पंजीकरण करना अनिवार्य है।
जिला प्रशासन द्वारा जिले के प्रतिभाशाली युवाओं से अपील है कि बढ़ चढ़कर जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लें। जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कला व संस्कृति विभाग पटना बिहार के द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन कराया जाता है जिससे स्थानीय कलाकारों और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने का मंच उपलब्ध होता है।
भईया जी की रिपोर्ट