नवादा : जिले के बिहार-झारखंड समेकित जांच चौकी से स्कूल बस से 79 बोतल शराब बरामद किया। इस क्रम में दो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बस चालक गया के बेलागंज, तो मैनेजर पटना का रहने वाला बताया गया है। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्य निषेध को ले जांच चौकी पर झारखंड की ओर से आनेवाले प्रत्येक वाहनों की सघन जांच उत्पाद बलों के सहयोग से की जाती है, जिसका नेतृत्व उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार कर रहे हैं।
अहले सुबह झारखंड की ओर से आ रही स्कूल बस (बीआर 02 एए 4934) की जांच उत्पाद एएसआइ पंकज कुमार शाह के द्वारा की गयी। जांच के क्रम में बस में काफी संख्या में किताबें लदी थीं। वहीं, बस के पीछे डिक्की में तिरपाल से ढक कर चार झोलाें में शराब पायी गयी। बरामद शराब में ब्लेंडर्स प्राइड के 750 एमएल की 21 बोतल, रॉयल स्टैग के 750 एमएल की 12 बोतल, 8 पीएम की 180 एमएल की 45 बोतल और ओल्ड मॉन्क की 750 एमएल की एक बोतल शामिल है।
गिरफ्तार दोनों बस कर्मियों को भेजा गया जेल
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बस चालक और मैनेजर ने पूछताछ में यह स्वीकार किया बरामद शराब उनका है। वे शराब को हजारीबाग से लोड कर पटना लेकर जा रहे थे। शराब बरामदगी के बाद बस चालक गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी रामाशीष शर्मा के पुत्र धनंजय शर्मा एवं मैनेजर पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र के मंझौली बीघा गांव निवासी रामबाबू सिंह के पुत्र सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बरामद शराब की कुल मात्रा 33.6 लीटर है। जब्त शराब एवं बस के अलावा गिरफ्तार बस चालक और मैनेजर के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। साथ ही बताया कि दोनों गिरफ्तार लोगों को अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मौके पर उत्पाद बलों के साथ गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।
भईया जी की रिपोर्ट