नवादा : जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस निरुपमा शंकर की जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभु शरण पाण्डेय के फैसले के बाद मुश्किलें बढ़ गयी है। दिये गये फैसले के आलोक में जांच के तत्काल बाद दोषी पाए जाने के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। फैसले की प्रति उप विकास आयुक्त के साथ प्रणव कुमार चर्चिल को उपलब्ध कराई गई है।
क्या है मामला
प्रणव कुमार चर्चिल ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पर फर्जी निरीक्षण का दस्तावेज इंटरनेट पर लोड करने का आरोप लगाया था। शिकायत सीपीएमओ पोर्टल पर दर्ज कराया गया था। सीपीएमओ मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से प्रणव कुमार चर्चिल द्वारा दायर याचिका की सुनवाई का आदेश निर्गत किया था। लम्बी सुनवाई के बाद उन्होंने 22/11/25 अपना अंतिम आदेश पारित करते हुए उप विकास आयुक्त को मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आदेश जारी किया है।
अब गेंद उप विकास आयुक्त के पाले में है। अब अगली कार्रवाई का इंतजार हर किसी को रहेगा। वैसे समुचित कार्रवाई नहीं हुई तो जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने आगे भी संघर्ष के लिए संकल्पित रहने की बातें बतायी है। ऐसा इसलिए कि इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं को झूठलाया नहीं जा सकता। ऐसे में उप विकास आयुक्त के लिए भी परीक्षा की घड़ी है।
भईया जी की रिपोर्ट