नवादा : समाहरणालय सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी पैक्स अध्यक्षों व मिल संचालकों से विस्तृत चर्चा करते हुए धान अधिप्राप्ति से जुड़ी समस्याओं एवं आवश्यक सुझावों को गंभीरता से सुना। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस वर्ष जारी लक्ष्य के अनुरूप जिले में अधिकतम मात्रा में धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को उचित एवं लाभकारी मूल्य प्राप्त हो सके।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान अधिप्राप्ति के समतुल्य सीएमआर की गुणवत्ता पूर्व वर्ष की भांति उच्च स्तर पर सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप राइस मिलरों द्वारा अग्रिम सीएमआर उपलब्ध कराने के बाद ही पैक्स के माध्यम से धान की आपूर्ति की जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने अधिप्राप्ति कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने और इसे पारदर्शी, व्यवस्थित एवं समयबद्ध तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित मिल संचालकों को भी गुणवत्ता सुनिश्चित करने, निर्धारित मानकों के अनुरूप ही चावल उपलब्ध कराने तथा प्रक्रिया को नियमबद्ध रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीएमएसएफसी, पैक्स अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट