नवादा : जिले के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण सुविधा के रूप में संयुक्त श्रम भवन, जिला नियोजनालय में नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत कैरियर इंफॉर्मेशन सेंटर (CIC) संचालित किया जा रहा है। इस केंद्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 2000 से अधिक पुस्तकों वाली आधुनिक पुस्तकालय व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है।
सीआईसी में आईटी लैब की सुविधा विकसित की गई है, जहाँ 11 कंप्यूटर संचालित हैं। यहां एनसीएस (राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल) पर पंजीकृत अभ्यर्थी निःशुल्क पुस्तकालय एवं आईटी लैब की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से उन युवाओं के लिए उपयोगी है जो बाहर महंगे शिक्षण संसाधनों पर व्यय करने में असमर्थ हैं।
प्रतिभागी सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक पुस्तकालय एवं आईटी लैब का उपयोग कर सकते हैं। इस पुस्तकालय में युवाओं के लिए निःशुल्क वाई-फाई, शांत एवं अनुकूल अध्ययन कक्ष सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे वे बेहतर तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।
पुस्तकालय का लाभ लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को जिला नियोजनालय में एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन कराना आवश्यक है। पंजीकरण के लिए एक पासपोर्ट आकार की फोटो, एक मान्य पहचान पत्र तथा उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र आवश्यक है।
भईया जी की रिपोर्ट