नवादा : जिले में सब्जियों के दाम एक बार फिर आसमान छूने लगे हैं। थोक बाजार में बढ़े भाव का असर सीधे गली-मोहल्लों की दुकानों पर दिखाई दे रहा है, जिससे आम उपभोक्ताओं की जेब पर भारी दबाव बढ़ गया है। अब तक 40 रुपये किलो में मिलने वाला टमाटर अचानक बढ़कर 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। बाजारियों के अनुसार आपूर्ति में कमी और परिवहन लागत बढ़ने से दामों में उछाल आया है। परवल 120 रुपये किलो तो धनिया पत्ता 90-100 रुपये किलो मिल रहा है।
मूल्य बढ़ोतरी केवल टमाटर तक सीमित नहीं है। कई सब्जियों के दाम सामान्य से दोगुने स्तर पर पहुंच गए हैं। थोक मंडी के कारोबारी शंकर, सुरेश आदि ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने और बाहरी जिलों से आपूर्ति कम होने की वजह से कीमतों में तेजी आई है। उपभोक्ता संगठनों ने सरकार से निगरानी बढ़ाने और आपूर्ति तंत्र को मजबूत करने की मांग की है।
बैगन : 60 रुपये प्रति किलो
सेम : 80 रुपये
फूलगोभी : 50-60 रुपये प्रति दो पीस
बंद गोभी : 40 रुपये
शिमला मिर्च : 100 रुपये
गाजर : 40 रुपये
बोरो : 80 रुपये
मटर छिमी : 220 रुपये
भिंडी : 100 रुपये
नेनुआ : 50 रुपये
पालक : 40 रुपये
हरा मिर्च : 100 रुपये
मूली : 40 रुपये
लौकी : 50 रुपये प्रति पीस
धनिया पत्ता : 150 रुपये
अदरक :- 100 रुपये
चुकंदर : 50 रुपये
नोट : दाम प्रति किलो के है।
भईया जी की रिपोर्ट