नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए लोगों ने अपनी समस्याएँ एवं शिकायतें प्रस्तुत कीं। कुल 30 शिकायतें प्राप्त की गईं।
जनता दरबार में थाना-सीतामढ़ी, ग्राम-सराय बेलदारी की शारदा देवी ने जमीनी विवाद के संबंध में, थाना-मुफ्फसिल, ग्राम-गोडधोवा की सीमा देवी ने जमीनी विवाद के संबंध में, थाना-मुफ्फसिल, ग्राम-पकड़िया के नारायण सिंह द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभ से वंचित होने के संबंध में, थाना-काशीचक, ग्राम-सरकट्टी के निवासी संजय कुमार द्वारा अंचल अधिकारी काशीचक द्वारा जाँच प्रतिवेदन के आधार पर भूमि कब्जा मुक्त कराने के संबंध में, थाना-वारिसलीगंज, ग्राम-मिल्की के महेंद्र प्रसाद ने जमीन को दबंग लोगों द्वारा बलपूर्वक कब्जा कर लेने के संबंध में, तथा नरहट प्रखंड के अशोक कुमार द्वारा पक्की सड़क पर दीवार बनाने के संबंध में आवेदन दिया गया।
इसके अतिरिक्त अन्य उपस्थित लोगों द्वारा भी विभिन्न शिकायतें प्रस्तुत की गईं। जनता दरबार में आए लोगों को आश्वस्त करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा, “आपकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। सभी मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र किया जाएगा ताकि जनता को न्याय एवं सुविधा समय पर मिल सके। इस अवसर पर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री शंभू शरण पांडे, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, वरीय उपसमाहर्ता, श्री मनोज कुमार, बिजली विभाग के अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट