नवादा : जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के अंतर्गत वितरित ऋण की वसूली हेतु 24 नवम्बर से 29 नवम्बर 2025 तक विशेष वसूली कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप प्रतिदिन जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय परिसर में आयोजित होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री संदीप भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना से लाभान्वित ऐसे सभी ऋणधारकों को सूचित किया जाता है जिनकी ऋण-की किस्त जमा करने की अवधि बीत चुकी है या जिन्होंने समय पर भुगतान नहीं किया है।
उन्होंने सभी बकायेदारों से अपील की कि वे निर्धारित अवधि में विशेष कैंप में उपस्थित होकर अधिक से अधिक राशि जमा करें एवं अपने बकाए का निपटान सुनिश्चित करें। पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्धारित अवधि में भुगतान न किए जाने की स्थिति में बकाया राशि पर अतिरिक्त ब्याज एवं दण्ड ब्याज लगाया जाएगा। साथ ही, संबंधित बकायेदारों के विरुद्ध आवश्यकता पड़ने पर दीवानी एवं फौजदारी मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में कैंप में उपस्थित न होकर भुगतान न करने की स्थिति में ऋणी द्वारा दिया गया कोई भी स्पष्टीकरण स्वीकार्य नहीं होगा तथा कानूनी प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, ने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे अनावश्यक ब्याज, दण्ड एवं संभावित कानूनी कार्रवाई से बचने हेतु 24 से 29 नवम्बर 2025 के बीच आयोजित विशेष कैंप में अपनी बकाया राशि का अनिवार्य रूप से भुगतान सुनिश्चित करें।
भईया जी की रिपोर्ट