नवादा : जिले में वर्षों से चली आ रही छूआछूत की कुरीति को खत्म करने की दिशा में सदर विधायक विभा देवी ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विधायिका ने डोम समाज की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें सामाजिक भेदभाव से राहत दिलाई है। डोम समाज के लोगों ने शिकायत की थी कि उनके यहां शादी–विवाह या अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय टेंट हाउस वाले उन्हें बर्तन नहीं देते। यह व्यवहार न केवल सामाजिक अन्याय था, बल्कि छूआछूत की कुप्रथा को भी बढ़ावा देता था। समाज के लोगों ने बताया कि इस भेदभाव के कारण उनकी शादियाँ और समारोह बहुत कठिनाई से संपन्न होते थे।
शिकायत मिलते ही विधायिका विभा देवी ने इसे प्रतिष्ठा और सामाजिक सम्मान से जुड़ा मुद्दा मानते हुए तत्काल कदम उठाया। उन्होंने समाज के लिए बर्तनों की व्यवस्था उपलब्ध करवाया। विभा देवी की इस कार्रवाई से यह साफ संदेश गया है कि किसी भी तरह का सामाजिक भेदभाव अस्वीकार्य है। यह कदम न केवल डोम समाज को राहत देता है, बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी समान अधिकार और सम्मान देने की प्रेरणा देता है।
भईया जी की रिपोर्ट