नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना हाजत से बाजार के लोगों द्वारा पुलिस के हवाले धारदार हथियार से लैस बदमाश हाजत से फरार होने में सफल रहा। हाजत में कैदी को न देख पुलिसकर्मियों के होश फाख्ता हो गए। इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ कर दी गयी है।
बताया जाता है कि रामपुर गांव का बदमाश धारदार हथियार से लैस होकर पकरीबरावां बाजार के शांतिनगर मुहल्ले के दुकानदार शैलेन्द्र उर्फ सन्नी की हत्या की नियत से देर शाम आ धमका। स्थानीय लोगों ने उसकी मंशा भांप तत्काल धारदार हथियार के साथ पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। इस बावत सन्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को हाजत में बंद कर दिया। पुलिस को चकमा देकर बदमाश वेंटिलेटर के सहारे फरार हो गया। हाजत में कैदी को न देख पुलिसकर्मियों के होश फाख्ता हो गए। घटना की पुष्टि पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने की है।
उन्होंने बताया फरार कैदी की तलाश आरंभ कर दी गयी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब सबसे बड़ा सवाल क्या इसी प्रकार हाजत से कैदी भागते रहेंगे? फिर अगर उक्त व्यसायी के साथ कोई अनहोनी हो गयी तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? ऐसा पहली बार हुआ ऐसी भी बात नहीं। इसके पूर्व भी अस्पताल से, हाजत से, न्यायालय परिसर से, थाना परिसर से कैदी भागते रहे हैं, बावजूद पुलिस की लापरवाही जारी है।
भईया जी की रिपोर्ट