नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल परिसर की स्वच्छता, मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं तथा विभिन्न वार्डों की स्थिति का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि अस्पताल परिसर में जल जमाव के कारण कचरा इकट्ठा हो गया था।
इस पर जिलाधिकारी ने नाले का शीघ्र निर्माण कर जल जमाव की समस्या दूर करने तथा परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही परिसर में अतिरिक्त चापाकल स्थापित करने तथा खुले में गिर रहे पानी के लिए सोख्ता निर्माण कर उसे ढकने का निर्देश दिया, ताकि मच्छरों के प्रकोप की संभावना को रोका जा सके। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अस्पताल के सभी प्रकार के कचरे, विशेष रूप से ह्यूमन टिश्यू सहित बायो-मेडिकल वेस्ट को किसी भी स्थिति में खुले में न रखा जाए तथा निर्धारित मानकों के अनुसार सुरक्षित रूप से एजेंसी के द्वारा उसका निस्तारण किया जाये।
फैब्रिकेटेड वार्ड के निरीक्षण के दौरान सरिता देवी, निवासी लक्ष्मीपुर (पकरीबरावां) ने शिकायत की कि वार्ड की सफाई अच्छे से नहीं होती है। इस पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर जीविका के माध्यम से साफ़ सफाई एवं चादर धुलाई प्रारंभ करने का निदेश डीपीएम जीविका को दिया। जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड में पहुँचकर मरीजों से उपचार एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।शौचालय निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शौचालय का शीघ्र मरम्मती कर सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि विशेषकर महिला मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर में जहाँ-जहाँ प्रकाश व्यवस्था की कमी है, वहाँ नई लाइट लगाने की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि मरीजों की सुविधा सर्वोपरि है तथा स्वच्छता एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करना सभी संबंधित अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। मौके पर सिविल सर्जन , कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, अस्पताल उपाधीक्षक, डीपीएम, अस्पताल प्रबंधक सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट