नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने मोतनाजे गांव में गंगाजल आपूर्ति योजना फेज-2 पार्ट-1 के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित मुद्दों पर मौजा मधुबन एवं मौजा मोतनाजे के ग्रामीणों से विस्तृत बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों की चिंताओं को गंभीरता से सुनते हुए विस्थापित होने वाले परिवारों के पुनर्वास हेतु उपयुक्त जमीन चिह्नित करने का निर्देश नवादा एवं नारदीगंज के अंचल अधिकारियों को दिया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को योजना से जुड़े सभी कार्यों में अपेक्षित तेजी लाने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया। गंगाजल आपूर्ति योजना के सफल क्रियान्वयन से जिले के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सुनिश्चित होगा।
भईया जी की रिपोर्ट