नवादा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 14.11.2025 से 20.11.2025 तक पर्यवेक्षण गृह में “बाल अधिकार सप्ताह” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवधि में पर्यवेक्षण गृह के बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी क्रम में प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अव्वल आए प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश–सह–अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुश्री शिल्पी सोनीराज द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पंचम, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश षष्ठ–सह–विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो), विशेष न्यायाधीश (उत्पाद) प्रथम एवं द्वितीय, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नवम्, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , मुंसिफ श्री प्रतीक सागर, प्रधान दण्डाधिकारी किशोर न्याय परिषद श्री देवव्रत कुमार तथा प्रोबेशन न्यायिक दण्डाधिकारी श्रीमती सौम्या सागर उपस्थित रहीं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों के अधिकारों के संरक्षण एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहे हैं, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धात्मक भावना एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा मिल सके।
भईया जी की रिपोर्ट