नवादा : जिले के बहुचर्चित फिल्म याद की शूटिंग का काम संपन्न हुआ। फ़िल्म में जिले के स्थानीय कलाकारों को बतौर अभिनेता अभिनेत्री काम करने का मौका मिला है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, रिया कुमारी, अनुराधा पंडित, सागर इंडिया व पीहू कुमारी। इसके साथ ही 30 से ज्यादा कलाकार जिले के हैं। पूरी तरीके से जिले के कलाकारों द्वारा यह फिल्म बनाई गई है।
निर्देशक अभिषेक कुमार जिले के ही रहने वाले हैं। वर्तमान में वे मुंबई रहते हैं और कई फिल्म और सीरियल में बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके हैं। उनकी बनाई कई फिल्म राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित की जा चुकी है। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन मुंबई में संपन्न होगा।
भईया जी की रिपोर्ट